WHO ने कोरोना की रोकथाम को लेकर दिया बयान
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए विभिन्न देशों में किए गये प्रयोग में ढील के लिए वह कोई निर्देश थोप नहीं सकता। परन्तु इतना जरूर कहा कि इन उपायों को हटाने में जल्दी न दिखाए।
इस दौरान डब्लूएचओ के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमियर ने आनलाइन ब्रीफिंग में बोला कि इस बारे में जो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह सुरक्षा उपायों को वापस लेने में शीघ्रता न दिखाए। संक्रमण के लिए बने कानूनों को धीरे-धीरे से हटाना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि हम सभी गतिविधियों की ओर सामान्य रूप में लौटते हैं तो यह किसी बीमार आदमी के झटके में बिस्तर छोड़ दौड़ने जैसा होगा। कमजोरी के कारण उसकी तबीयत और बिगड़ जायेगी।
RANJANA