UN में मलीहा लोधी बनी पाक के लिए शर्मिंदगी का कारण, इमरान खान ने हटाया

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के लिए कई बार शर्मिंदगी का कारण बनीं उनकी स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को हटा दिया गया है तो वहीँ उनकी जगह मुनीर अकरम को नियुक्‍त किया गया है। कुछ दिनों पहले मलीहा लोधी ने बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का विदेश मंत्री बता दिया था, जिससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। साथ ही संयुक्‍त राष्‍ट्र में इमरान खान को अन्‍य देशों द्वारा किसी प्रकार का तबज्‍जो नहीं मिलने के बाद उन्‍हें हटाने का फैसला किया गया।

आपको बता दे की इससे पहले उन्होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत द्वारा कश्मीरियों के खिलाफ अत्याचार के सबूत के तौर पर एक 17 वर्षीय फिलिस्तीनी लड़की की फेक फोटो पेश किया था जिसको लेकर उनकी आलोचना की गई थी। लोधी ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र में तत्‍कालीन भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण का जवाब देने के लिए राइट टू रिप्‍लाई का इस्तेमाल किया था। बाद में पाकिस्तान प्रतिनिधि की तरफ से झूठ फैलाए जाने को लेकर भारत ने कड़ी फटकार लगाई थी।
POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *