Tata Tigor खरीदने का शानदार मौका
इस समय देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सुस्ती के दौर से गुजर रही है और सभी कंपनियों की बिक्री में कमी आई है। Tata Tigor कार Tata Motors मोटर्स की कारों में से एक है। इसी प्रकार टाटा मोटर्स इस सुस्ती के दौर में ग्राहकों को पसंद आने के लिए अपनी कारों पर खास ऑफर की पेश-कश कर रही है। यदि आप इस समय Tata Tigor खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
अगर हम इंजन और पावर की बात करे तो Tata Tigor दो इंजन ऑप्शन में आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1199cc का 3 सिलेंडर वाला मल्टी ड्राइव BS IV पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 85 PS की पावर और 3500 Rpm पर 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसके डीजल वेरिएंट में 1047cc का 3 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 70Ps की पावर और 1800-3000 Rpm पर 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
साथ ही डाइमेंशन की बात की जाए तो Tata Tigor की लंबाई 3992 mm, चौड़ाई 1677 mm, ऊंचाई 1537 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, बूट स्पेस 149 लीटर, कर्ब वेट (पेट्रोल 1035-1032) किलो (डीजल 1100-1130) किलो और व्हीलबेस 2450 mm है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस एसयूवी में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत की बात की जाए तो Tata Tigor पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,49,990 रुपये है। वहीं डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,39,990 रुपये है।