Space X ने बनाया नया अंतरिक्षयान
एलन मस्क स्पेस-एक्स कंपनी के 11 साल पूरे होने पर इस अंतरिक्षयान को दुनिया के सामने लेकर आए हैं, और अपने नए अंतरिक्षयान की तस्वीरें जारी भी की है, इस यान को ‘स्टारशिप’ कहा जा रहा है. एलन का दावा है कि इस अंतरिक्षयान से चांद, मंगल या अपने सौर मंडल के किसी भी ग्रह पर आप अंतरिक्ष यात्री और कार्गो को एक-साथ भेज सकते हैं. यह यान वापस भी लौ़ट आएगा. लेकिन इसकी लैंडिंग सीधी होगी. मतलब यह तस्वीर में जैसा खड़ा दिख रहा है, उसी तरह से जमीन पर लैंड करेगा.
एलन मस्क ने बताया कि इस यान में 100 लोग एक-साथ अंतरिक्ष की यात्रा कर सकते हैं. या अपने सौर मंडल के किसी भी ग्रह पर जा सकते हैं. इस अंतरिक्षयान की लॉन्चिंग अगले 1 से 2 महीनों के भीतर की जाएगी. लॉन्चिंग के बाद इसे 65 हजार फीट तक ले जाया जाएगा. इसके बाद इसकी जमीन पर सुरक्षित लैंडिंग कराई जाएगी. इसका मकसद है एक ही यान से कई बार अंतरिक्ष या अन्य ग्रहों की यात्रा करना.