SFIO स्टाफ संख्या बढ़ाकर धोखाधड़ी को रोकेगी सरकार
सरकार SFIO में कार्यबल दोगुना कर गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय 350 करने की तैयारी में है. इस दौरान SFIO कंपनी में गड़बड़ी पर नियंत्रण करने की कोशिश को और मजबूत करने के लिये कार्यबल की संख्या दोगुना कर रहा है. कॉरपोरेट मामलों के सचिव इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि SFIO को और व्यवसायी बनाने और उसे उपयुक्त करने की प्रक्रिया जारी है.
श्रीनिवास ने कहा, ‘‘कंपनियों में धोखाधड़ी काफी जटिल है. हमारी चुनौती SFIO के लिये क्षेत्र विशेष के जानकारों लोगों को जोड़ने की है.
RANJANA