sbi में नियम बदले, १ अक्टूबर से होगा ग्राहकों पर असर

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए, 1 अक्‍टूबर से कुछ नियमों में होने जा रहे है बदलाव. इस बदलाव का असर बैंक के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ने की उम्‍मीद है.
पहला सबसे बड़ा बदलाव मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) को लेकर होने वाला है जिसमे एवरेज बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाने पर चार्ज में कटौती होगी. यह कटौती लगभग 80 फीसदी तक की हो सकती है. अभी आपका बैंक अकाउंट अगर मेट्रो सिटी और शहरी इलाके की ब्रांच में है तो आपको खाते में एवरेज मंथली बैलेंस क्रमश: 5,000 रुपये और 3,000 रुपये रखना होता है.इसी तरह पूर्ण शहरी इलाके के एसबीआई अकाउंट होल्‍डर को भी पेनाल्‍टी के मोर्चे पर राहत दी गई है. इस इलाकों में किसी के अकाउंट का मिनिमम बैलेंस 3000 रुपये से 75 फीसदी से ज्यादा कम हुआ तो 15 रुपये और जीएसटी का जुर्माना लगेगा.

इसके अलावा 1 अक्टूबर से एसबीआई ब्रांच से NEFT/ RTGS करने पर पहले के मुकाबले कम शु.ल्क लिया जाएगा.
1 अक्‍टूबर से सेविंग बैंक अकाउंट होल्‍डर को पहले 10 चेक फ्री में मिलेंगे. इसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक 40 रुपये+ जीएसटी और 25 चेक वाली चेकबुक के लिए 75 रुपये+ जीएसटी लिया जाएगा. नए बदलाव के तहत 10 हजार रुपये तक की ब्रांच से NEFT पर 2 रुपये, एक लाख से दो लाख तक की NEFT पर 12 रुपये, 2 लाख से ज्यादा की NEFT पर 20 रुपये के अलावा जीएसटी देना होगा. यहां बता दें कि बैंक ने ऑनलाइन NEFT/ RTGS ट्रांजेक्‍शन को पहले ही फ्री कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *