SBI ने लोन के मामले में किया बड़ा ऐलान
एसबीआई ने सोमवार को लोन के मामले में बड़ा ऐलान किया है. बैंक के नए ऐलान के बाद होम लोन और कार लोन दोनों ही 1 अक्टूबर से सस्ता हो जाएगा. दरअसल, एसबीआई की तरफ से घोषणा की गई है कि अब एमएसएमई, हाउसिंग और रिटेल लोन के लिए रेपो रेट को एक्सटर्नल बेंचमार्क के तौर पर अपनाएगा. बैंक ने यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक के 4 सितंबर 2019 के नोटिफिकेशन के बाद लिया है. इस तरह के लोन पर बैंक का यह फैसला 1 अक्टूबर 2019 से लागू होना है.
आपको बता दे स्टेट बैंक अपने ग्राहकों से 1 अक्टूबर 2019 से सर्विस के बदले नए चार्ज लेने की तैयारी में है. अगर आपका एसबीआई में सेविंग अकाउंट महानगरों यानी मेट्रो में किसी ब्रांच में है तो फिलहाल आपको 5000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होता है. इसी तरह पूरी तरह से शहरी क्षेत्र में एसबीआई के किसी ब्रांच में आपका अकाउंट है तो आपको मिनिमम बैलेंस 3000 रुपये बनाए रखने होते हैं. अब 1 अक्टूबर 2019 से दोनों क्षेत्रों के लिए 3000 रुपये हो जाएगा.