SBI की नई उड़ान, लद्दाख में खोली नई ब्रांच
पूरे भारत में सबसे ज्यादा शाखाओं वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 14 सितंबर को लद्दाख के दिस्कित गांव में अपनी नई शाखा स्थापित कर नया कीर्तिमान बनाया है, क्योंकि यह गांव समुद्र तल से 10,310 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने नुब्रा घाटी में इस ब्रांच का उद्घाटन किया.
आपको बता दे कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की नई ब्रांच पाकिस्तान बॉर्डर के तुरतुक से 80 किमी की दूरी पर स्थित है. वहीं दूसरी तरफ सियाचिन बॉर्डर से इसकी दूरी 150 किमी है.
साथ ही बैंक ने लद्दाख के दूर दराज में फाइनेंशियल इन्कलूजन का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत पूरे लद्दाख इलाके में स्टेट बैंक की 14 ब्रांच मौजूद हैं. अब नए केंद्र शासित प्रदेश बनने पर एसबीआई लद्दाख में और ज्यादा ब्रांच खोलेगा. एसबीआई ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में स्टेट लेवल बैंकर कमेटी की जिम्मेदारी लेने की इच्छा जताई है.