RD ब्याज दरों में SBI ने की कटौती,क्या हैं नई दरें
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने हाल में रेकरिंग डिपोजिट के ब्याज दरों में कटौती कर बताया की नई दरें दस सितंबर से प्रभावी होंगी। तो वही सूचित करते हुए बताया इससे हर महीने कुछ पैसे बचाकर निवेश करने वालों को झटका लगागा क्योंकि अब एक आम नागरिक को एक साल की आरडी पर 5.80 फीसद का ही ब्याज मिलेगा। इस अवधि के निवेश पर बैंक पहले छह फीसद का ब्याज देता था। एसबीआई में 12 माह से लेकर 120 माह तक की अवधि के लिए आरडी किया जा सकता है। नयी दरों के लागू होने के बाद विभिन्न अवधि की आरडी पर आम लोगों को 5.80-6.25 फीसद का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसद का अतिरिक्त ब्याज मिलता है।
भारतीय स्टेट बैंक ने एक साल की अवधि की आरडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसद की कटौती की है। आम नागरिक को अब एक साल की आरडी पर 5.80 फीसद का ही ब्याज मिलेगा। तो वही बैंक ने दो साल की अवधि की आरडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसद की कटौती की है। SBI ने 3-5 साल की अवधि की आरडी पर ब्याज दर में 0.25 फीसद की कटौती की है। अब इस अवधि के निवेश पर 6.25 फीसद का ब्याज मिलेगा।
पांच से दस साल- 6.25%
एक साल- 5.80%
एक साल से दो साल- 6.50%
दो साल से तीन साल- 6.25%
तीन साल से पांच साल- 6.25%
पांच से दस साल- 6.25%