RBI ने दिया आदेश निजी बैंकों के मुखिया, 70 साल में हो रिटायर
भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश जारी करते हुए निजी बैंकों के मुखिया की रिटायरमेंट उम्र को तय कर दिया है। अब एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के सीईओ और चेयरमैन को 70 साल होने के बाद अपना पद छोड़ना होगा।
बता दे इसको लेकर के निजी बैंकों और आरबीआई के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। हालांकि निजी बैंक रिटायरमेंट की उम्र 75 साल करना चाह रहे थे। बैंकों का तर्क था कि नए कंपनी कानून की तरह ही उम्र तय की जाए।
POSTED BY
RANJANA