RAF के स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दिया ब्यान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के 27 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और परेड का निरीक्षण किया तो वहीँ इस दौरान उन्होंने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स के नाम से दंगाई थर-थर कांपते हैं। वो फोर्स के आने की खबर सुनते ही वहां से भाग जाते हैं। आरएएफ की मौजूदगी से दंगे होने की कोई भी संभावना खत्म हो जाती है।
साथ ही आपको बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इस वर्ष अपने एंटी रॉयट रैपिड एक्शन फोर्स की 27 वीं वर्षगांठ मना रहा तो वहीँ इस अवसर पर उन्होंने आज अहमदाबाद में आरएएफ की 100वीं बटालियन में इसकी वर्षगांठ परेड की व्यवस्था की गई है।