PM मोदी ने पांच सालों में देश बदल दिया: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए यूपीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2013 में कोई प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानता था लेकिन पिछले 5 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को बदल दिया.
साथ ही उन्होंने कहा, ‘2013 का दृश्य मुझे याद है, भ्रष्टाचार चरम पर था, सीमाओं की सुरक्षा का कोई ठौर ठिकाना न था, आंतरिक सुरक्षा चरमाराई थी, महिलाओं की सुरक्षा ताक पर थी, प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था, तब लोगों को लगता था कि देश किस दिशा में बढ़ रहा है.’
अमित शाह ने कहा कि पिछले 5 सालों में पीएम मोदी ने 50 बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा, हमने कोई फैसला वोट बैंक को ध्यान में रखकर नहीं किया है बल्कि हमने देश की जनता के हित में फैसले किए हैं.