PM मोदी ने नीतीश कुमार से कहा, बिहार को हर संभव मदद देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति पर फोन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की। इसके बाद पीएम ने बिहार को हर संभव मदद देने की बात कही। पीएम ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है। पीएम ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।
इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना शहर एवं उसके आसपास के जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मौजूदा स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्क दिशा-निर्देश दिए। हवाई सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार और मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा भी साथ थे।
POSTED BY
RANJANA SHRIVASTAV