PM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाने की कही बात
PM नरेंद्र मोदी ने दादरी रैली में पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अब पानी पर सर्जिकल स्टाइक के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाने वाला नदियों का पानी रोका जाएगा। इस दिशा में काम हो रहा है और जल्द ही वहां जा रहा पानी हमारे किसानों को मिलेगा। इस पानी पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान का हक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा को अपार बहुमत से जिताने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह दीवाली बेटियों की दीवाली होनी चाहिए। एक दीये वाली और दूसरी कमल वाली।
इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा, हिुदंस्तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल से पाकिस्तान जा रहा है। यह पानी अब आपका मोदी रोकेगा और आपके घर तक लाएगा। इस पानी पर हिंदुस्तान का हक है और इसे रोकने की दिशा में काम किया जा रहा है। जल्द ही पाकिस्तान जा रहा हमारे नदियों का पानी किसानों काे मिलेगा।
POSTED BY
RANJANA