PACL के निवेशकों के लिए आई एक अच्छी खबर
PACL के निवेशकों के लिए एक राहत भरी सूचना आयी है। कृषि और अचल संपत्ति व्यापार के नाम पर सामान्य जन से इस कंपनी ने ग़ैरक़ानूनी तरह से 18 सालों के दौरान 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे एकत्रित किए थे। इस दौरान बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने खबर दी है कि PACL के 8 लाख से ज्यादा निवेशकों को अब तक 205 करोड़ रुपये वापस किए जा चुके हैं।
इसी के साथ ही Sebi ने खबर दी कि अब उन निवेशकों के पैसे लौटाए गए हैं जिन्होंने 7,000 रुपये तक का दृढ़ कथन किया था। रिटायर्ड जस्टिस आरएम लोढा की अध्यक्षता वाली एक समिति ने PACL में विनिधान करने वालों के लिए दो अवस्थाओं में रिफंड की प्रक्रिया शुरु की। पहली अवस्था 2 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक और दूसरी अवस्था 8 फरवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 तक चलाया गया।
RANJANA