Volvo ष्स्४० के प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट हुई लॉन्च
Volvo ने अपनी XC40 कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट को लॉन्च कर बताया की ये पहली ऐसी कार निर्माता कंपनी है जो अपने हर मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। नया T5 ट्विन इंजन पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन को यूके में लॉन्च कर दिया गया है और इसे यूरोपियन मार्केट में जल्द उतारा जाएगा। Volvo XC40 प्लग-इन हाइब्रिड एक फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है जो 180 bhp वाला 1.5 लीटर और तीन-सिलेंडर इंजन पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 82 bhp की अतिरिक्त पावर देती है और ये कुल 262 bhp का पावर आउटपुट देती है, जो कि XC40 लाइन-अप में सबसे ज्यादा है। इसमें 10.7 kWh वाली लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 46 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
इस हाइब्रिड पावरट्रेन को Volvo की कॉम्पैक्ट मॉड्युलर आर्किटेक्चर या CMA प्लेटफॉर्म पर पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है।