नासा ने लॉन्च किया उपग्रह

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने उस रहस्यमय क्षेत्र को जानने-समझने के लिए एक उपग्रह का प्रक्षेपण किया जहां हवा अंतरिक्ष से मिलती है। उपग्रह ‘आइनोस्फेयरिक कनेक्शन एक्सप्लोरर आइकन को दो साल के विलंब के बाद कक्षा में भेजा गया। फ्लोरिडा तट के पास अटलांटिक के ऊपर एक विमान से इस उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया। उपग्रह के प्रक्षेपण के पांच सेकेंड बाद उससे जुड़ा पेगासस रॉकेट प्रज्वलित हो गया जिसके बाद आइकन अपने मार्ग पर आगे बढ़ गया।

बता दे आइयनोस्फेयर ऊपरी वातावरण का आवेशित चार्ज्ड हिस्सा है जिसका विस्तार कई किलोमीटर ऊपर तक है। यह हिस्सा निरंतर परिवर्तित होता रहता है क्योंकि अंतरिक्ष का मौसम ऊपर से और धरती का मौसम नीचे से इसे प्रभावित करता है। कई बार इससे रेडियो संचार बाधित हो जाते हैं।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *