MG Hector कौनसे रंगों में लगेगी बेहद खास? जाने
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इस समय सुस्ती के दौर से गुजर रही है। लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की घटती बिक्री से परेशान हैं, वहीं हाल ही में Morris Garages की भारत में लॉन्च हुई MG Hector ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। सुस्ती के दौर में इस कार का इतना ज्यादा पसंद किया जाना यह दर्शाता है कि नई टेक्नोलॉजी वाली कारें भारत में अब पसंद की जाएंगी। आज हम आपको यहां यह बता रहे हैं कि किन-किन कलर्स ऑप्शन में आती है और कौन सा रंग कितना शानदार लगता है।
कलर ऑप्शन की बात की जाए तो MG Hector 5 कैंडी व्हाइट,स्टार्स ब्लैक,ग्लॉज रेड,बर्गंडी रेड,औरोरा सिल्वर कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है।
माइलेज में पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट प्रति लीटर में 15.8 किमी का माइलेज दे सकती है तो वहीँ पेट्रोल वेरिएंट (MT) प्रति लीटर में 14.16 किमी का माइलेज और (DCT) प्रति लीटर में 13.96 किमी का माइलेज देगी और वहीँ डीजल वेरिएंट प्रति लीटर में 17.41 किमी का माइलेज दे सकती है।