KTM ने मंदी में बढ़ाई सस्ती बाइक्स की कीमतें
जहाँ ऑटो सेक्टर में मंदी चल रही है तो वही दूसरी ओर KTM ने अपनी 125cc वाली बाइक्स की कीमतों में 2,248 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। फुली-फेयर्ड KTM RC 125 की कीमत में कंपनी ने 1,537 रुपये की बढ़ोतरी कर वहीं, नेकेड KTM 125 Duke की कीमतों में 1,537 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अब 125 Duke की कीमत 1,32,500 रुपये और RC 125 की कीमत 1,48,750 रुपये हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने डीलर मार्जिन बढ़ाने के लिए कीमतों में इजाफा किया है।
KTM 125 ड्यूक की अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा कीमत है, इसके बावजूद भी ग्राहकों से इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इतना ही नहीं भारत में मौजूद ये KTM की सबसे सस्ती ड्यूक है। दोनों ही बाइक्स में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 9,250rpm पर 14.5hp की पावर और 8,000rpm पर 12Nm का टॉर्क जनरेट करता है तो वही इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बता दें, 125cc इंजन होने के बावजूद भी इसकी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावर है और इतना ही नहीं सेगमेंट फर्स्ट इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलता है।
125 ड्यूक में चैसीज और सस्पेंशन कम्पोनेंट्स KTM 200 ड्यूक से लिए गए हैं और RC 125 ड्यूक का ही फुली फेयर्ड वर्जन है वहीँ इसमें एक स्पोर्टी राइडिंग पॉजिशन दी गई है। इसके अलावा इसमें लो-सेट क्लिप और आक्रामक रुप से फुट पेग्स के सेट दिए हैं, जैसा कि KTM RC 390 में मिलते हैं।