Jio Fiber की टक्कर में आया नया प्लान
बाजार में Jio Fiber के आने के बाद से हलचल मच गई है। Jio Fiber उपभोक्ताओं के लिए हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ प्लान्स को किफायती कीमत में भी लेकर आया है। इसके बाद से ही अन्य ब्रॉडबैंड कंपनियों ने अपने प्लान्स में तेजी से बदलाव और नए प्लान भी पेश करने शुरू कर दिए। अब कंपनी एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आयी है। यह प्लान सीधे-सीधे Jio Fiber के सबसे किफायती प्लान को टारगेट करेगा।
आपको बता दे इस प्लान को Rs 699 प्रति महीने की कीमत में लॉन्च किया गया है। सब्सक्राइबर्स को इस प्लान को अगले 3 महीने तक लेना होगा, तभी यूजर्स इसके बेनिफिट्स का लाभ उठा पाएंगे। इस प्लान एक्टिवेट करने के लिए सब्सक्राइबर्स को Rs 2097 देने होंगे। Hathway इस प्लान में 100Mbps की नेटवर्क स्पीड ऑफर कर रहा है। सब्सक्राइबर्स को इस प्लान में प्रति महीना 1000GB डाटा मिलेगा। ये बेनिफिट्स Jio Fiber के सबसे किफायती प्लान के बेनिफिट्स से भी अधिक है। हालांकि, यह प्लान फिलहाल सिर्फ कोलकाता सर्किल में उपलब्ध है। इस प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स को Hathway Playbox फ्री मिलेगा। इसमें यूजर्स को सभी थ्रीड पार्टी OTT ऐप्स का कंटेंट मिलेगा।