IRCTC मात्र 49 पैसे में 10 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस कवर की पेशकश
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन मात्र 49 पैसे में 10 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस कवर की पेशकश करता है. इस इंश्योरेंस को सिर्फ आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप से टिकट बुक कराने वाले भारतीय नागरिक ही ले सकते हैं। आईआरसीटीसी वेबसाइट के अनुसार, रेल दुर्घटना या यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना होने पर यह इंश्योरेंस पॉलिसी मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता, स्थायी आंशिक विकलांगता के साथ ही हॉस्पिटल खर्च व वाहन खर्च भी कवर करती है।
आपको बता दे इस ट्रैवल इंश्योरेंस में अधिकतम कवर 10 लाख का है। रेल दुर्घटना या किसी अप्रिय घटना में मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता की स्थिति में आपको 10 लाख का कवर मिलेगा। स्थाई आंशिक विकलांगता की स्थिति में यह पॉलिसी 7.5 लाख का कवर देती है। चोट लगने की स्थिति में हॉस्पिटल खर्च के लिए 2 लाख का कवरेज होता है। यह मृत्यु और विकलांगता कवरेज के अलावा होता है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन के लिए 10,000 का कवर भी होता है।
यहां आपको बता दें कि आईआरसीटीसी का यह ट्रैवल इंश्योरेंस 5 साल से कम के बच्चों के लिए उपलब्ध नहीं है। साथ ही आईआरसीटीसी की यह ट्रैवल इंश्योरेंस स्कीम सभी क्लास के यात्रियों के लिए एक समान है।