IRCTC किफायती कीमत पर कराएगी तिरुपति बालाजी के दर्शन
भारतीय रेलवे के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी IRCTC बहुत ही कम कीमत पर आपको भगवान वेंकेटेश्वर का दर्शन कराने का ऑफर दे रहा है.
IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम ‘तिरुपति देवस्थानम’ रखा है, जिसके लिए आपको हवाई सफर के द्वारा आपको ले जाया जाएगा. इसमें भगवान बालाजी, पद्मावती मंदिर और काहलाहस्ती मन्दिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को होटल राज पार्क या होटल फॉर्च्युन केंसेज या इसी श्रेणी के अन्य होटल में ठहराया जाएगा.
RANJANA