IIT गुवाहाटी ने विकसित की UVC एलइडी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी ने देश में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए कम लागत वाली UVC एलइडी आधारित कीटाणुशोधन प्रणाली विकसित की है। इस प्रणाली के अंतर्गत बनाए गए डिजाइन घरों को साफ करने में सहायक होंगे। चूँकि एक डिजाइन अस्पताल वार्ड, बस, मेट्रो को साफ करने के मदद प्रदान करेगा।
संस्थान के अनुसार, सभी डिजाइन को तैयार किया किया जा रहा है। इस अभियान में आइआइटी का साथ देने वाले औद्योगिक पार्टनर ने इसके लिए पांच हजार कच्चे माल प्रदान करने का कार्य किया। इसी के साथ ही संस्थान की ओर से कहा गया है कि औद्योगिक हिसेदार लॉकडाउन के कारण उत्पादन शुरू करने के लिए सरकारी संस्थाओं से विशेष मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं।
RANJANA