IGIB संस्थान ने कोरोना टेस्ट किट बनाने में हासिल की सफलता
सीएसआईआर के इंस्टीट्यूट ऑफ गेनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी संस्थान को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. इस दौरान आईजीआईबी ने ऐसी कोरोना टेस्ट किट बनाकर तैयार की है जो १ से दो घंटे में परिणाम दे देगी. बता दे इस किट की कीमत इतनी कम 500 रुपये है कि हर आम आदमी इसे खरीद सकेगा. इस किट का नाम पेपर बेस्ड टेस्ट है. वही, प्राइवेट लैब में कोरोना का टेस्ट कराने का खर्च सरकार की ओर से 4500 रुपये तय किया गया था. इस किट से किसी भी सामान्य लैब में कोरोना का टेस्ट किया जा सकता है,
वही, डीआरडीओ ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे एक वेंटिलेटर से एक बार में चार मरीजों को सहायता दी जा सकेगी. इसी दौरान डीआरडीओ के निदेशक ने बताया है कि इसके लिए हम कोई नया वेंटिलेटर नहीं बना रहे हैं, किन्तु जो पहले से हैं, उन्हीं में कुछ सुधार कर रहे हैं. इस तरह से कोरोना से पीड़ित किसी भी मरीज को वेंटिलेटर की कमी नहीं होने दी जाएगी,
RANJANA