IAS सुहास ने अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल
उत्तर-प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अफसर सुहास एलवाई ने खेल की दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने थाईलैंड में आयोजित हुई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट का मेंस सिंगल्स और डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
आपको बता दें कि उनकी पीसीएस पत्नी और लखनऊ विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने पिछले दिनों मिसेज इंडिया 2019 प्रतियोगिता जीतकर कामयाबी का परचम लहराया था
उनकी पत्नी ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अफसर हैं. प्रतियोगिता में 20 राज्यों की 60 महिलाओं ने हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने टैलेंट राउंड, कॉस्ट्यूम राउंड और क्वेशचन राउंड में सबको पीछाकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की.