Hotstar का नाम बदलकर हुआ Disney+ Hotstar
Disney+ के लॉन्च से पहले बदला गया हॉटस्टार का नाम और लोगो, अब यह बदलकर Disney+ Hotstar हो गया है। यद्पि लेकिन फोन ऐप और वेबसाइट पर अब नया लोगो शो होने लगा है। पहले हॉटस्टार का लोगो ग्रीन कलर का था, वहीं अब कंपनी ने ग्रीन को रिप्लेस कर दिया है और अब Disney+ Hotstar को ब्लू कलर में शो हो रहा है।
अब यूजर्स को हॉटस्टार की वेबसाइट पर Disney+ Hotstar लोगो नजर आएगा। नई ब्रांडिंग के साथ Disney+ Hotstar एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मुहैया हो गया है। बता दें कि हॉटस्टार पर अब यूजर्स को डिज्नी कैटलॉग के तहत कई नए प्रोग्राम देखने की सुविधा मिलेगी।
RANJANA