GRSE ने सौंपा चौथा पनडुब्बी रोधी युद्धपोत INS करवत्ती
भारतीय नौसेना की ताकत में अब और बढ़त हो गया है। रक्षा मंत्रालय के शिपयार्ड गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को पनडुब्बी रोधी टोही युद्धपोत सौंप दिया है। जीआरएसई के अध्यक्ष रियर एडमिरल वीके सक्सेना ने युद्धपोत आईएनएस करवत्ती को नौसेना के कमांडर संदीप सिंह को सौंपा।
RANJANA