FIFA २०२२ QUALIFIER में दिखा भारत का दमदार प्रदर्शन
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालिफायर टूर्नामेंट में मंगलवार को समुदाय कतर के खिलाफ उतरी. एशियाई चैम्पियन कतर के आगे भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दोनों टीमें के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा.
कतर जैसी मजबूत टीम को रोकना आसान नहीं था, लेकिन सुनील छेत्री के बिना भारत ने मजबूत रक्षापंक्ति के दम पर गोल नहीं होने दिया. छेत्री बुखार के कारण इस मैच में नहीं उतरे लेकिन उनकी जगह कप्तानी कर रहे संदेश झिंगान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और डिफेंस में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया. हाफ टाइम में दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं किए गए. हालांकि फर्स्ट हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई बार आक्रमक खेल दिखाए, लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए.
गोल करने के लिए बेसब्र होती जा रही दोनों टीमों ने अंत में कुछ बदलाव भी किए, लेकिन गोल दोनों के हिस्से ही नहीं आया और मैच 0-0 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ.