EPFO के करोड़ों ग्राहक के लिए बड़ी खुशखबरी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि पेंशन पेमेंट ऑर्डर और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर अब सरकारी सर्विस डिजिलॉकर में भी मुहैया होगा. इस पेंशन फंड बॉडी ने लिखा, ‘PPO और UAN कार्ड अब डिजिलॉकर में भी उपलब्ध होंगे.’
बता दे इसके बाद EPFO ग्राहक अपना UAN और PPO डिजिलॉकर से ही डाउनलोड कर सकते हैं. ईपीएफआ के इस कदम से लाखों पेंशनभोगियों और PF मेंबर्स को समय से अपना डॉक्युमेंट डाउनलोड करने और उचित लाभ लेने में सहायता करेगा.
RANJANA