E-NAM योजना से जुड़े 1.65 करोड़ किसान – मोदी सरकार

नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए शुरू की ऑनलाइन मंडी हिट हो गई है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक देश के करीब पौने दो करोड़ किसान इस मंडी से जुड़ चुके हैं. इसका नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना E-NAM है.

आपको बता दें कि साल 2017 तक ई-मंडी से सिर्फ 17 हजार किसान ही जुड़े थे. ई-नाम एक इलेक्ट्रॉनिक कृषि पोर्टल है. जो पूरे भारत में मौजूद एग्री प्रोडक्ट मार्केटिंग कमेटी को एक नेटवर्क में जोड़ने का काम करती है. इसका मकसद एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक बाजार उपलब्ध करवाना है.

इससे फायदे को देखते हुए किसान तेजी से इसके साथ जुड़ रहे हैं. नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के जरिए कृषि उत्‍पादों का अधिक दाम मिलेगा तो 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी भी हो जाएगी. साथी ही इंटरनेट से जोड़ी गई हैं देश की 585 मंडियां-ई-नाम के तहत देश के विभिन्‍न राज्‍यों में स्थित कृषि उपज मंडी को इंटरनेट के द्वारा जोड़ा गया है.

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *