DRDO कांफ्रेंस में बोले राजनाथ सिंह
41 वें डीआरडीओ निदेशकों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘एपीजे अब्दुल कलाम की 88 वीं जयंती पर उनका आभार व्यक्त करता हूं। वह एक महान वैज्ञानिक थे। अनुसंधान और मिसाइल विकास में उनके योगदान ने भारत को स्वदेशी क्षमताओं के लिए जाने जाने वाले देशों की सूची में ला दिया।’ इस दौरान आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भी 41वें DRDO डायरेक्टर्स कांफ्रेंस को संबोधित किया।
बता दे आर्मी चीफ ने कहा, ‘ DRDO (Defence Research & Development Org) का प्रयास है कि तमाम जरूरतें देश में ही पूरी हो जाए। हमें पूरा विश्वास है कि अगली बार हम स्वदेशी हथियारों से लड़ेंगे और हमारी जीत होगी। भविष्य के लिए हम सिस्टम के प्रबंधन को देख रहे हैं। हमने साइबर, अंतरिक्ष, लेजर, इलेक्ट्रॉनिक और रोबोटिक टेक्नोलॉजीज के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है।
POSTED BY
RANJANA