Dish TV ने यूजर्स के लिए लागू किया NTO 2.0

DTH सर्विस प्रोवाइडर Dish TV ने भी अपने यूजर्स के लिए NTO 2.0 को लागू कर दिया है। 1 मार्च से Tata Sky, Airtel Digital TV और Sun Direct ने TRAI के NTO 2.0 को लागू कर दिया था। अब, Dish TV ने भी इसे अपने यूजर्स के लिए लागू कर दिया है। यद्पि Dish TV ने इस नियम को अभी सिर्फ प्राइमरी कनेक्शन के लिए लागू किया है। मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए इसे लागू नहीं किया गया है। नए टैरिफ नियम के लागू होने के बाद से यूजर्स को अब पहले के मुकाबले दोगुना फ्री-टू-एयर SD चैनल्स दिखाए जाएंगे।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *