DDCA लोकपाल ने कहा, रजत शर्मा का इस्तीफा नहीं किया गया स्वीकार
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के लोकपाल रिटायर जस्टिस बदर दुर्रेज अहमद ने आदेश दिया कि रजत शर्मा डीडीसीए में अपने अध्यक्ष पद पर बने रहें। साथ ही उन्होंने निलंबित महासचिव विनोद तिहारा की पुन्नर्निर्माण पर भी रोक लगा दी है। आपको बता दें कि रजत शर्मा ने बिना किसी का नाम लिए काफी खींचतान और दबाव का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के इस्तीफे को लेकर डीडीसीए के लोकपाल बदर दुर्रेज ने साथ ही कहा कि क्योंकि यह प्रक्रिया ठीक से नहीं हुई, इसीलिए अध्यक्ष से सारे अधिकार तब तक नहीं लिए जा सकते और तिहारा का निलंबन तब तक निरस्त नहीं किया जा सकता जब तक लोकपाल के पास उनका केस पर्यन्त पड़ा है। ऐसे में रजत शर्मा कुछ और दिन डीडीसीए के अध्यक्ष बने रह सकते हैं।
POSTED BY
RANJANA