CTET को लेकर सीबीएसई ने किया ऐलान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने सोमवार को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीटीईटी के 13वें संस्करण की परीक्षा का आयोजन 08 दिसंबर, 2019 को किया जा रहा है।
देश-भर के बीएड और बीटीसी कर चुके या कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है, क्योंकि एक शिक्षक के तौर पर कार्य करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को CTET की परीक्षा पास करना आवश्यक होता है।
सीबीएई देश के 110 शहरों में यह परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। बता दें कि CTET के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त, 2019 को शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 18 सितंबर, 2019 तक का समय है।