CRPF और BSF समेत सभी सुरक्षा बल दफ्तरो को दिया नया निर्देश: अमितशाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत केन्द्रीय सुरक्षा बलों को देश की सुरक्षा और एकता सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ अपने कार्यालयों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है।
बता दे यह निर्देश 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती से पहले दिया गया है। गृह मंत्री ने सभी केन्द्रीय सुरक्षा बलों को ‘भारत की सुरक्षा और एकता को हम अक्षुण रखेंगे’ संदेश के साथ पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है। पटेल भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे। उन्हें 560 से अधिक रियासतों के भारतीय संघ में विलय का श्रेय दिया जाता है।
POSTED BY
RANJANA