Corporate Tax घटते ही भारत बना निवेश की सबसे आकर्षक जगह- RBI गवर्नर
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा है कि कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती से भारत विदेशी निवेशकों के लिए बहुत आकर्षक जगह बन गया है। गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में 28 सालों की सबसे बड़ी कटौती की घोषणा की थी। वित्त मंत्री ने कॉर्पोरेट टैक्स की प्रभावी दर को करीब 10 फीसद तक कम करने की घोषणा की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत के बाद RBI गवर्नर ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती बहुत साहसिक और सकारात्मक कदम है। शक्तिकांत दास ने कहा, “यह बहुत साहसिक और सकारात्मक कदम है. जहा तक अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की बात है, तो भारत में कॉरपोरेट टैक्स की दरें आसियान और एशिया के अन्य क्षेत्रों के उभरते बाजारों के मुकाबले बहुत प्रतिस्पर्धापूर्ण हो गयी हैं। मेरा मानना है कि आज भारत इस प्रतिस्पर्धा के बीच बहुत मजबूत स्थिति में है। इससे और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित किया जा सकेगा।”