CM योगी ने किया 5 अधिकारियों को निलंबित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. तो वहीँ इन अधिकारियों पर गौशाला में अनियमितता बरतने का आरोप है. दरअसल, निचलौल तहसील के गौशाला में शिकायत मिली थी जिसके बाद जांच में पाया गया कि गौशाला में 2500 की जगह सिर्फ 954 गायें हैं. पशुओं की कमी के बावजूद खर्च 2500 गायों का लिया जा रहा था. वहीँ इसके पीछे जिले के आला अधिकारियों का हाथ था. जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएम योगी ने पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया.
posted by : kritika