CM योगी आदित्यनाथ चार चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे, मुख्यमंत्री यहां चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. सीएम योगी पंचकुला, अंबाला, जींद और सोनीपत में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बता दें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रदेश से बाहर के राज्यों में भी काफी माँग है. इसलिए, वे पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वे 12 अक्टूबर को हिसार, भिवानी, झज्जर में जनसभाओं में भाग लेंगे. 13 अक्टूबर को महाराष्ट्र के लातूर, सोलापुर सिटी, और यावतमल में योगी आदित्यनाथ रहेंगे. 14 अक्टूबर को सीएम योगी महाराष्ट्र के सोलापुर, सांगली, बीड और औरंगाबाद में प्रचार की कमान संभालेंगे.
POSTED BY
RANJANA