CM गहलोत के बेटे वैभव बने RCA के नए अध्यक्ष
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद नतीजों की घोषणा कर दी गई है. जोशी गुट का दावा सच साबित हुआ है और अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव जीत गए हैं. इंटरनेशनल खिलाड़ी गगन खोड़ा अपना वोट नहीं डाल सके और इस तरह से कुल 32 वोटों में से 31 वोट ही डाले जा सके.
आपको बता दे वैभव को इनमें से 25 वोट मिले हैं जबकि डूडी गुट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामप्रकाश चौधरी को 6 वोट मिले. संघ के सभी पदों पर जोशी गुट के प्रत्याशी विजयी रहे हैं. वही, डूडी गुट ने चुनाव घोषणा के बाद निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. साथ ही डूडी गुट के प्रत्याशियों ने जोशी गुट के पक्ष में वोट करने के लिए जिला संघ के पदाधिकारियों यानी वोटरों पर दबाव बनाए जाने का भी आरोप लगाया है.
POSTED BY
RANJANA