Bharti Infratel और Indus Towers के विलय को मिली मंजूरी

दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम टावर कंपनियों Bharti Infratel और Indus Towers के विलय को मंजूरी दे दी है। यह खतरे में पड़ी वोडाफोन आईडिया के लिए राहत भरी खबर है। इससे वोडाफोन आइडिया को टावर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने में सहायता मिलेगी। सूत्रों के अनुसार, इंडस-इन्फ्राटेल के विलय के अनुसार से महत्वपूर्ण एफडीआई में वृद्धि पर अंतिम फैसला हो गया है। यह वोडाफोन आइडिया के लिए काफी स्वीकारात्मक खबर है।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *