BEL और ऑटोमोबाइल कंपनियां बनाएंगी वेंटिलेटर
सरकार ने कोरोना वायरस के मामलो की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों व रक्षा मंत्रालय के सरकारी उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को वेंटिलेटर बनाने के लिए कहा है इसलिए इस महामारी से लड़ने में ऐसी मशीनों से देश की योग्यता को शक्ति मिले। इसके अंतर्गत बीईएल अगले दो महीने में 30,000 वेंटिलेटर बनाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगले सप्ताह से डीआरडीओ प्रतिदिन 20,000 एन-95 मास्क बनाएगा। साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में 14,000 से ज्यादा मौजूदा वेंटिलेटर को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित किया गया है।
RANJANA