BCCI ने Asia XI के लिए भेजे कोहली-शमी-धवन और कुलदीप के नाम
BCCI अध्यक्ष ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को Asia XI टीम के लिए विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के नाम भेजे हैं. बांग्लादेश अपने संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 100वीं वर्षगांठ पर Asia XI और World XI के बीच ढाका में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दो टी-20 मैच करा रही है जो 18 और 21 मार्च को खेले जाएंगे.
सूत्र के अनुसार, ‘ गांगुली ने खिलाड़ियों की उपलब्धता देखने के बाद ही बीसीबी को नाम भेजे हैं. कोहली, शमी, धवन और कुलदीप Asia XI की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
RANJANA