AIMIM के नेता ने दिया भड़काऊ भाषण
AIMIM के विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने महाराष्ट्र के मालेगांव में जनसभा में कहा, यदि बात हम पर आएगी तो हम अमन-ओ-अमान रखना जानते हैं, ये कैसे जाएगा ये भी हमें पता है. हमने कोई चूड़ियां नहीं पहनी हैं, हमारी शराफत है कि हम आजतक चुप हैं
इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘मेरा संदेह है विभाग से यदि शहर में गोली चलती है, तो कोई केस क्यों दर्ज नहीं किया गया. क्या शहर के लोग मूर्ख हैं, गोली चलती है और एफआईआर दर्ज नहीं होती. हम भी समझते हैं कि क्या हालात हैं. अगर इस तरह होता रहा तो शहर की जनता चुप नहीं बैठेगी’.
RANJANA