11 शिप कंटेनरों से तैयार किया तीन मंजिला घर
अमेरिकी डिजाइनर विल ब्रेक्स ने 11 शिपिंग कंटेनरों से तीन मंजिला घर तैयार किया है। घर का लुक और इंटीरियर बहुत ही खूबसूरत है। विल ने इसे तैयार करने के लिए 3डी सॉफ्टवेयर से योजना तैयारी की और क्रेन की मदद से कंटेनरों को जमाया गया।
आपको बता दे कंटेनरों की मदद से मकान को 2017 में तैयार किया गया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुई हैं। हालांकि, तब घर का इंटीरियर पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया था।
POSTED BY
RANJANA