बेटियों को सुरक्षित रखना यूपी सरकार की प्राथमिक अवस्था है: श्रीकांत शर्मा
यूपी के मथुरा में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार की प्राथमिक अवस्था है कि हर जनपद को अपराधमुक्त बनाया जाए और बेटियां हर हाल में सुरक्षित रहें.
इसी दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए छेड़खानी की छोटी से छोटी घटनाओं को पूरा महत्व देते हुए उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए. अगर पुलिस ने छोटे से छोटे मामले पर पूरा ध्यान देना शुरू कर दिया तो अपराधी बड़ी घटनाओं को करने में हिचकेंगे.