फिनलैंड की सना मारिन बनीं सबसे युवा प्रधानमंत्री
फिनलैंड की 34 वर्षीय मारिन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गईं हैं। बता दें कि फिनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री साउली निनीस्तो के पद से इस्तीफा देने के बाद से सना मारिन के प्रधानमंत्री बनने के अनुमान लगाए जा रहे थे।
बता दे इसके पूर्व यह खेताब यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चेरुक के नाम था। उव वक्त वह दुनिया के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे, लेकिन मारिन ने 34 वर्ष में यह पद धारण कर सबसे युवा प्रधानमंत्री का खेताब अपने नाम कर लिया है,
POSTED BY
RANJANA