भारतीय खिलाड़ियों ने 56 मेडल जीतकर बनाया रिकॉर्ड
वुशु खिलाड़ियों दमदार प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण एशियाई खेलों के चौथे दिन 56 पदक जीते जिससे उसके कुल पदकों की संख्या सैकड़े को पार कर गयी है और उसने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत ने खेलों के किसी एक दिन अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उसके नाम पर अब 62 स्वर्ण, 41 रजत और 21 कांस्य पदक सहित कुल 124 पदक दर्ज हो गये हैं.
POSTED BY
RANJANA