पीयूष गोयल: सातवें वेतन आयोग की सामाजिक दायित्व रेलवे पर बोझ के लिए जिम्मेदार
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सातवें वेतन आयोग में बढ़े सैलरी और पेंशन समेत सामाजिक दायित्वों को रेलवे का बोझ जिम्मेदार बताया है। इसी दौरान उन्होंने ने लोकसभा में कहा कि सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद से रेलवे कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर 22 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च हो रहा है, जिसके कारण से वित्तीय असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्वों के लिए कुछ ऐसे इलाकों नई लाइनों के निर्माण कर ट्रेन चलाई जा रही है जिससे नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और इसमें फंड का बड़ा हिस्सा खर्च भी हो रहा है।
POSTED BY
RANJANA