पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण
भारत ने पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल रात्रि परीक्षण किया है. ओडिशा के बालासोर में सामरिक बल कमान ने सतह से सतह पर 350 किलोमीटर तक प्रहार करने की क्षमता वाली पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ये मिसाइल अपने साथ 500 से 1000 किलोग्राम युद्ध सामग्री ले जा सकती है. इससे पहले बालासोर में ही 20 नवंबर को पृथ्वी 2 मिलाइल का परीक्षण किया गया था.
आपको बता दे इस मिसाइल के दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं. भारत ने एटमी आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का भी ओडिशा तट के पास भी परीक्षण किया था. इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से अधिक है.
POSTED BY
RANJANA