2024 में वोट मांगने आऊंगा तो उससे पहले पूरे देश में एनआरसी लागू करूंगा: अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड के चक्रधरपुर में चुनावी जनसभा में कहा, “जब मैं 2024 में आपसे वोट मांगने आऊंगा तो उससे पहले पूरे देश में एनआरसी लागू करके घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा करेगी। हेमंत और विपक्ष का उद्देश्य सिर्फ सत्ता पाना है जबकि भाजपा झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहती है।’’ दरअसल,गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।
इसी दौरान उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के नेता जाकर कहते थे कि रामजन्म भूमि का केस चलाने की जरूरत नहीं हैं। हमने निवेदन किया कि केस चलना चाहिए, जिसका परिणाम ये आया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जजमेंट दिया है कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनेगा।”
POSTED BY
RANJANA